Maruti Suzuki आने वाले दो साल के अंदर कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कई नई गाड़ियां भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। निर्माता के द्वारा इन कारों को कई बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी की लिस्ट में New-Gen Maruti Suzuki Swift, Fronx और Dzire के facelift का नाम शामिल है। आइए आपको तीन अपकमिंग कारों के बारे में बताते हैं।
Maruti Suzuki इन दिनों कई गाड़ियों पर काम कर रही है। कंपनी की योजना ये है की आने वाले समय में भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करना । वहीं पर कंपनी कॉम्पैक्ट सेगमेंट में भी कंपनी तीन नई गाड़ियों को लाने की तैयारी कर रही है ।अभी हम आपको उन तीन कॉम्पैक्ट गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें 2024 से लेकर 2025 तक भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- लॉन्च से पहले Maruti Suzuki कर रही नई जेनरेशन Dzire की टेस्टिंग ! पुरानी से कितनी बदली ? आइए जानते हैं
Next gen Swift
Maruti Suzuki की Next gen Swift को पिछले साल अनवील किया गया था। इस गाड़ी को कई महत्वपूर्ण बदलावों के साथ अगले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें कई नए फीचर्स और तकनीक को शामिल किया जाएगा। कॉम्पैक्ट कार में 1.2L Z सीरीज इंजन दिया दिया गया है जो की 83 bhp की शक्ति देता है और 108 Nm का टार्क जेनरेट करता है और इस इंजन ऑप्शन को माइल्ड हाइब्रिड सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है |
Next gen Dzire
Maruti Suzuki की अपकमिंग कारों की लिस्ट में Suzuki Dzire का नाम भी शामिल है। इसे भी जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने की खबरें चल रही हैं। इसको CNG विकल्प के साथ अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जायेगा । यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग सेडान में से एक है। नई डिजायर में कंपनी कई आधुनिक फीचर्स को शामिल कर सकती है। इसमें 1.2L Z सीरीज पेट्रोल इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें- Tata Motors, Hyundai और Citroen, ये तीनो कंपनियां भारतीय बाजार में लाएंगी 5 नई मिड-साइज SUVs !
Fronx Facelift
Maruti Suzuki Fronx भी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। इसे कंपनी की तरफ से फेसलिफ्ट वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके अगले साल भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें 1.2L Z सीरीज पेट्रोल इंजन पॉवरट्रेन के साथ लांच किया जा सकता है। इसके बारे में मारुति ने कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन इसको लेकर तमाम खबरें आ रही हैं ।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।