5 Upcoming SUV'S
5 Upcoming SUV'S

5 Upcoming SUV’S : भारत में एसयूवी का चलन बहुत तेजी के साथ बढ़ा है। लोग अपने स्टेटस को ऊंचा रखने के लिए एसयूवी जैसी गाड़ी की चाहत रखते हैं। लेकिन हर किसी का बजट इसके लिए अलाऊ नहीं करता वहीं पर अस्तित्व में आती हैं कॉम्पैक्ट और सबकॉम्पैक्ट एसयूवी। इस आलेख में हम आपको बताएंगे उन पांच एसयूवी के बारे में जो आने वाले एक दो महीने में लॉन्च होने जा रही हैं।

5 Upcoming SUV’S

5 Upcoming SUV’S: Tata Hbx

5 Upcoming SUV'S
5 Upcoming SUV’S

5 Upcoming SUV’S: HBX भारत में एक नए सेगमेंट – Micro SUV की शुरुआत करेगी। HBX 1.2 L petrol इंजन के साथ आयेगी जो 83 bhp की शक्ति और 114 एनएम का टॉर्क देगी। ये गाडी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आयेगी। उम्मीद है की Tata Motors इसे 1.2 L टर्बो इंजन और ऑटोमेटिक ट्रांसमितशन के साथ भी लांच करेगी। इसकी कीमत लगभग 5 लाख रूपए कंपनी रख सकती है। आने वाले दो तीन महीने में  इस गाड़ी को कंपनी लॉन्च कर देगी।

5 Upcoming SUV’S: Kia Sonet

5 Upcoming SUV'S
5 Upcoming SUV’S

Sonet इस बार नए लोगो और कुछ नए बदलावों के साथ आ रही है। यह गाड़ी dealership पर पहुंचना शुरू हो गई है और आपको कुछ बड़े बदलाव दिखेंगे इस गाड़ी में, जैसे की इस बार गाड़ी में paddle shifters मिल जाएंगे। Sonet में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन आता है। डीजल में आपको 1.5 लीटर इंजन मिलेगा और इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है।

इसे भी पढ़ें :- Top 10 CNG Cars : एक किलोमीटर का खर्चा सिर्फ 2 रुपये

5 Upcoming SUV’S: Skoda Kushaq

Skoda Kushaq

यह गाड़ी बहुत जल्द ही भारतीय बाज़ार में अपनी दस्तक देगी, मगर जिस हिसाब से अभी परिस्थितियां पैदा हुई हैं, उस हिसाब से गाड़ी के लांच में थोड़ा विलम्ब हो सकता है। इस गाड़ी में 1L, 1.5L petrol engine मिलेगी और कीमत 11 से 18 लाख रुपए हो सकती है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 7 स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

Hyundai Alcazar

Hyundai Alcazar

लोग इसे पहले 7 सीटर क्रेटा के नाम से बुलाते थे पर इसका नाम Alcazar है। इसमें 1.5 L डीजल इंजन और 2L पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह गाड़ी 6–7 seat option में आयेगी। Alcazar कब लांच होगी ये सुनिश्चित नहीं है लेकिन company के मुताबिक 2–3 महीने बाद गाड़ी भारतीय बाजार में आ सकती है। इस गाड़ी की कीमत Creta से 1 लाख महंगी होगी। यदि ऐसा हुआ तो यह गाड़ी सबसे बढ़िया गाड़ी बन सकती है अपने सेगमेंट की।

इसे भी पढ़ें :- Top 5 Waiting Period Cars : लेनी है ये गाड़ियां तो करना पड़ेगा लंबा इंतज़ार

Mahindra XUV 700
5 Upcoming SUV'S
5 Upcoming SUV’S

XUV 700, 6–7seater गाड़ी होगी और यह एक replacement होगी XUV 500 का। XUV 500 की जगह एक नयी गाड़ी आयेगी जो 5 seater होगी और सीधा टक्कर देगी Creta, Seltos आदि को। Alturas G4 की जगह XUV 900 आयेगी। यह दोनो गाडियां त्यौहार के पहले आ सकती हैं। इन दोनो गाड़ियों की कीमत के बारे में company ने अभी कोई भी खुलासा नही किया है।

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here