5 Upcoming Maruti cars कौन सी हैं अगर आप ये सवाल हमसे करेंगे तो जवाब में हम आपको एक डिटेल्ड न्यूज के माध्यम से दे देंगे, और आज हम आपको बताने जा रहे हैं मारुति की उन 5 कारों के बारे में जो जल्द ही भारतीय बाजार में दे सकती हैं दस्तक। आने वाला साल मारुति सुजुकी इंडिया के लिए काफी व्यस्त होने जा रहा है क्यूंकि बहुत सारे मॉडल कंपनी के तरफ से आपको देखने को मिल सकते हैं। तो आइए बताते हैं उन गाड़ियों के बारे में जिसे मारुति बहुत जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है।
Maruti Suzuki Baleno Cross
5 Upcoming Maruti cars: मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस को मारुति सुजुकी जनवरी में आयोजित होने जा रहे 2023 के ऑटो एक्सपो में दिखाएगी। इसके कुछ महीने बाद कंपनी इसकी बिक्री यहां शुरू कर देगी। कंपनी के नए हार्टटैक्ट प्लेटफॉर्म पर बनी इस बलेनो क्रॉस में आपको 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो कि 100 पीएस की शक्ति देगा और साथ ही इसमें ग्रैंड विटारा के कुछ डिजाइन एलीमेंट भी देखने को मिल सकते हैं जिसमें कूपे जैसी रूफलाइन शामिल है। हालांकि और इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन हो सकता है मारुति अपनी इस प्रीमियम हैचबैक में सनरूफ भी ऑफर करे।
इसे भी पढ़ेंः 300 किलोमीटर की रेंज देने वाली कार ला रही है एमज
5-Door Maruti Suzuki Jimny
5 Upcoming Maruti cars: 5 दरवाजों वाली मारुति सुजुकी जिमनी को मारुति 2023 के ऑटो एक्सपो में लॉन्चिंग से पहले प्रदर्शित करने जा रही है। इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा की अपकमिंग 5 डोर थार से होगा। इस गाड़ी में कंपनी अपने के सीरीज 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का ही प्रयोग करेगी। हालांकि इसमें और क्या-क्या फीचर्स हैं उसे जानने के लिए आपको यहां पर कनेक्ट रहना जरूरी है क्यूंकि आपको और जानकारी अपकमिंग मंथ में हम अपनी खबरों के माध्यम से पहुंचाएंगे।
Maruti Suzuki C-MPV
5 Upcoming Maruti cars: Innova Hycross को टोयोटा 25 नवंबर को लॉन्च या फिर शोकेस करने जा रही है। हो सकता है कि इसकी लॉन्चिंग ऑटो एक्सपो में किया जाए। आने वाले वक्त में मारुति इस गाड़ी को अपने बैज के साथ पेश करेगी। ये एक स्ट्रांग हाइब्रिड पेशकश होगी और कंपनी इसके जरिए लोगों को हाइब्रिड पर क्यूं भरोसा करना चाहिए इसे भी साबित करने की कोशिश करेगी। आपको बताते चलें कि प्योर इलेक्ट्रिक के तरफ बढ़ते देश के कदम के बीच हाइब्रिड भी अपनी मजबूत जगह लोगों में बना रहा है। सेल्फ चार्जिंग कार के तौर पर लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इस गाड़ी में 2 लीटर का पावरट्रेन ऑफर किया जा सकता है। बहुत सारी जानकारी जल्द ही आपके सामने होगी।
इसे भी पढ़ेंः Scorpio Classic पर मिल रहा है 1.95 लाख का डिस्काउंट, कोई वेटिंग भी नहीं!
Next-Gen Maruti Suzuki Swift
5 Upcoming Maruti cars:मारुति सुजुकी अपनी अगली पीढ़ी की स्विफ्ट को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। अगर सूत्रों पर भरोसा करें तो ये कार 2024 की पहली तिमाही में दस्तक दे सकती है। बताया जा रहा है मारुति सुजुकी इस कार में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन प्रयोग किया जाएगा जो कि स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम से संपन्न होगा और ये इंजन 35 से 40 किलोमीटर तक माइलेज डिलीवर करेगी। हालांकि इसके साथ ही ग्रैंड विटारा की ही तरह इसमें एक 1.2 लीटर का के सीरीज इंजन भी होगा।
Next-Gen Maruti Suzuki Dzire
5 Upcoming Maruti cars: अगली पीढ़ी की मारुति सुजुकी डिजायर को भी कंपनी 2024 के पहले तिमाही में लॉन्च करेगी। इस गाड़ी में भी स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम होगा जो कि 35 से 40 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकता है। इसके साथ ही इसमें एक्सटीरियर व इंटीरियर में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बाकी की जानकारी हम आपको यहां देते रहेंगे तो जुड़े रहें और पढ़ते रहें साथ ही सुझाव भी देते रहें।
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।