Skoda Kushaq
Skoda Kushaq

5 Reasons To Buy Skoda Kushaq : Skoda Kushaq भारतीय बाजार में लांच हो चुकी है और इसकी शुरुआती कीमत ₹10,49,999 रखी गई है और इसकी प्रतियोगिता सीधे Creta, Seltos और Kicks जैसी गाड़ियों से है। तो कौनसे हैं वो पांच वजह जिस कारण से आपको Skoda Kushaq को चुनना चाहिए बाकी गाड़ियों के बजाय।

5 Reasons To Buy Skoda Kushaq

1) Engine

5 Reasons To Buy Skoda Kushaq
5 Reasons To Buy Skoda Kushaq

इसके अंदर आपको 1L TSI इंजन दिया गया है जो 115 PS पावर बनाता है और दूसरा इसमें 1.5L TSI इंजन दिया गया है जो 150 PS की पावर बनाता है। Skoda Kushaq के अंदर आपको दोनों ही पेट्रोल इंजन विकल्प देखने को मिल जाते हैं। इस गाड़ी के दोनों ही इंजन बेहतरीन पावर निकालते हैं। इसका 1L TSI इंजन 17.88 kmpl की माइलेज देता है और ऑटोमैटिक में यही इंजन 15.78 kmpl की माइलेज देता है।

2) Transmission

5 Reasons To Buy Skoda Kushaq
5 Reasons To Buy Skoda Kushaq

Kushaq के अंदर आपको 3 अलग-अलग ट्रांसमिशन मिलते हैं।

  • MT in 1L / 1.5L
  • AT in 1L / 1.5L
  • DSG in 1.5L

1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ डीएसजी गियरबॉक्स मिलता है, इस सेग्मेंट की किसी भी गाड़ी में डीएसजी गियरबॉक्स देखने को नहीं मिलता है। डीएसजी गियरबॉक्स में आपको काफी अच्छी क्विक शिफ्टिंग देखने को मिलेगी, जो काफी स्मूथ एक्सपीरियंस प्रदान करेगी आपको। 1 लीटर टर्बो इंजन में ऑटोमेटिक और मैन्युअल ट्रांसमिशन भी दिया गया है। तो 3 ट्रांसमिशन के विकल्प इसमें आपको अलगअलग इंजन के साथ दिए गए हैं। जो बाकी गाड़ियों के मुकाबले आपके लिए ज्यादा बेहतरीन सावित हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :- जाने क्या मिलेगा खास 2021 Mahindra Bolero में

3) Warranty & Color Availability

Skoda Kushaq
Skoda Kushaq

Kushaq 5 रंगो के विकल्प में उतारी गई हैं।

  • Candy White
  • Brilliant Silver
  • Honey Orange
  • Carbon Steel
  • Tornado Red

यह गाड़ी  पूरी तरह से Skoda के “Peace of Mind”  ऑफर के तहत मिलती है, जो आपको 4 Years / 1,00,000 km की वारंटी और एक्सपेंडेबल ऑफर के तहत 6 years / 1,50,000 km मिल जाती है। लाखों किलोमीटर तक का एक्सटेंडेबल पीरियड देने का मतलब होता है, कि Skoda को अपनी गाड़ी के ऊपर भरपूर विश्वास है। गाड़ी वाकई सेफ लगती है और मजबूत भी है, इस वजह से Skoda को खुद भी अपनी गाड़ी के ऊपर भरपूर विश्वास है।

4) Features

Kushaq
Kushaq

चौथा कारण जिस वजह से आप खुश होकर इस गाड़ी के ऊपर जा सकते हैं, वह है कि Kushaq के अंदर आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं। जैसे :-

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
  • लग्जरी का एहसास मिलता है जो आपको सिर्फ Skoda की ही गाड़ियों में मिलता है
  • क्लाइमेट कण्ट्रोल
  • टच स्क्रीन
  • एंड्राइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, मिरर लिंक
  • पुश बटन स्टार्ट
  • कीलेस एंट्री
  • LED प्रोजेक्टर सेटअप
  • आदि और भी कई लक्ज़री वाले फीचर्स दिए गए हैं

5) Compact Size

Skoda Kushaq
Skoda Kushaq

पांचवी सबसे बड़ी वजह इस गाड़ी को खरीदने की है इस गाड़ी का कॉम्पैक्ट साइज। कई लोगों को एक प्रीमियम गाड़ी चाहिए होती है, लेकिन वह बड़ी नहीं होनी चाहिए। मार्केट में अभी तक एक ऐसी गाड़ी के लिए जगह खाली थी। जिस जगह को Kushaq ने सही तरीके से भरा है। यह गाड़ी उन लोगों के लिए एकदम सटीक बैठेगी जिनको बहुत बड़ी गाड़ी नहीं चाहिए लेकिन उनको अंदर बैठने पर लग्जरी की जरूरत है। एक और कारण है, आपके लिए यह गाड़ी खरीदने का वह यह है कि कुछ लोगों को ऐसी लक्ज़री से भरी गाड़ियां कम दाम पे चाहिए थीं और मार्केट में ऐसी गाड़ियों की कमी थी। आपको इस तरह की एक भी गाड़ी मार्केट में नहीं मिलेगी जो छोटी होने के साथसाथ ऐसी लक्ज़री प्रदान करे, वह भी कम बजट के अंदर, इस वजह से कई लोग इस गाड़ी को लेना पसंद करेंगे जिन्हें शहर में या ट्रैफिक भरे इलाकों में गाड़ी को चलाना होता है, क्योंकि यह गाड़ी बहुत अच्छे ट्रांसमिशन कॉम्बिनेशन के साथ बाजार में उतारी गई है।

इसे भी पढ़ें :- Top 5 Upcoming SUV जो भारत में मचाने वाली हैं तहलका !

तो यह थे वह पांच कारण जिस वजह से आप Kushaq को पसंद करेंगे बाकी गाड़ियों के बजाय। शहर में चलते वक्त आपको यह गाड़ी लक्ज़री के साथ कम्फर्ट भी देगी। Kushaq कम दाम के अंदर काफी अच्छी दावेदार सावित होती है अपने प्रतिबन्धियों के सामने और काफी अच्छी वारंटी भी प्रदान कर रही है।

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here