5 Reasons To Buy Ford Figo AT
5 Reasons To Buy Ford Figo AT

5 Reasons To Buy Ford Figo AT: अमेरिकी कार निर्माता कंपनी Ford ने 22 जुलाई 2021 के दिन भारत में अपनी नई हैचबैक कार को लॉन्च कर दिया है।यहाँ हम लोग Ford की पॉपुलर हैचबै Figo की बात कर रहे हैं। इस गाड़ी को नए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया है। तो चलिए जानते हैं, इस गाड़ी की वो पाँच वजहें जो इस गाड़ी को अलग बनाती हैं।

5 Reasons To Buy Ford Figo AT

1. Engine Refinement

5 Reasons To Buy Ford Figo AT

आपको नई Ford Figo AT में 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 1.2L पेट्रोल इंजन, आपकों 96 बीएचपी की पावर और 119 एनएम का टॉर्क देता है, 16 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज के साथ। इस इंजन में आपको नया 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।

2. Driving modes

5 Reasons To Buy Ford Figo AT

आपको नई Ford Figo AT में इस बार काफी नए ड्राइविंग मोड्स और शिफ्ट देखने को मिलेंगे। इनके कारण आप इस ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली गाड़ी को भी अपनें हिसाब से चला सकते हैं। आपको इसमें स्पोर्ट मोड मिलता है। गाड़ी में शिफ्ट मोड के कारण आप अपने हिसाब से गाड़ी के गियर कभी भी चेंज कर सकते हैं, अपने हिसाब से। गाड़ी का ट्रांसमिशन सिस्टम काफी स्मूथ है और इस गाड़ी को आप फन ड्राइविंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें :-  Mahindra Bolero Neo मात्र ₹8.48 लाख से शुरू !

3. Safety

Ford Figo AT में आपको काफी बेहतर सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। सेफ्टी फीचर्स जैसे एबीएस, ईबीडी, एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल लॉन्च असिस्ट आदि फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस गाड़ी का सबसे खास सेफ्टी फीचर्स है, इसका 6 एयरबैग। इस गाड़ी में आपको आगे ड्यूल एयरबैग मिल जाता है और बाकी के साइड कर्टेन एयरबैग।

4. Features

5 Reasons To Buy Ford Figo AT

Ford Figo AT में आपको इस बार काफी अपडेटेड फीचर्स देखने को मिलते हैं। फिचर्स जैसे 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर्स, इलेक्ट्रॉनिक आईआरवीएम, Ford pass, स्टार्ट/स्टॉप बटन आदि। गाड़ी में इस बार Ford pass मिलेगा, यह एक विश्वप्रसिद्ध मोबिलिटी एवं कनेक्टिविटी सॉल्यूशन है, जिसे Ford ने बनाया है अपनी गाड़ियों के लिए। इन की मदद से आप अपनी गाड़ी से हमेशा कनेक्टेड रहते हैं। आप गाड़ी को स्टार्ट, स्टॉप, लॉकिंग या अनलॉकिंग या काफी अन्य काम इसकी मदद से कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :- Top 5 Premium Hatchback Cars In 2021 | क्यों SUV की जगह खरीदें Premium Hatchback?

5. Maintaince

5 Reasons To Buy Ford Figo ATयह गाड़ी 3 साल या 1,00,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आती है। अगर आप फोर्ड फीगो खरीदते हैं, पहले साल की निर्धारित सर्विस के लिए आपको 1,313 रूपये खर्च करना पड़ेगा और 1,00,000 किलोमीटर या 10 साल की सर्विस के लिए 4,097 रुपये खर्च करना पड़ेगा।

 

 

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here