5 Reasons To Buy Alcazar Over Creta : Hyundai Alcazar जिसका लोगों को बहुत बेसब्री से इंतज़ार था, इसकी एक झलक हुंडई कंपनी ने भारतीय बाजार में दिखा दी है, लेकिन सवाल ये उठता है की आपको Creta खरीदनी चाहिए या Alcazar खरीदनी चहिए। आप अचम्भे में पड़ गए होंगे की Creta और Alcazar की तुलना कैसे की जा सकती है ? ठीक उसी तरह जैसे Harrier और Safari की करि जाती है। सवाल उठता है क्या आपको 5 सीटर कार लेनी है या 7 सीटर, तो चलाइए आपकी इसी दुविधा को ख़तम करते हैं।
5 Reasons To Buy Alcazar Over Creta
1) स्पेस :-
सबसे पैहला कारण जो आपको Alcazar की तरफ जाने को प्रेरित करता है वो है इस गाड़ी कि space, इस गाड़ी में भरपूर मात्रा में space मिलती है जो की creta में नहीं मिलती है। तो यदि आपको अधिक जगह की ज़रूरत पड़ती है, तब आपको Alcazar की तरफ जाना चाहिए।
2) ड्राइविंग शहर/हाईवे
हलाकि Alcazar को आप शहर में आराम से चला सकते हैं लेकिन उतना आराम से नहीं जितना Creta को, तो यदि आपको खुद गाड़ी चलानी है और वो भी शहर में अधिक चलना है तो Creta आपके लिए एक अच्छा विकल्प रहेगी, लेकिन हाईवे और लम्बे सफर में Alcazar एक कदम आगे निकल कर आपको थोड़ा सा ज्यादा comfort देती है लंबे रास्तो पे और ज्यादा जगह के साथ आपको इसमें आराम भी अच्छा मिलता है।
3) 5 Reasons To Buy Alcazar Over Creta : इंजन टाइप
यदि आपको पेट्रोल गाड़ी ही लेनी है और आप एक ऐसी गाड़ी देख रहे है जो Safari के सेगेमेंट की हो तो Alcazar की तरफ आपका रुझान जाना सार्थक सावित होगा क्यूंकि Alcazar में मिलता है 2L का पेट्रोल इंजन जो है वहीं दूसरी तरफ सफारी में आपको सिर्फ डीजल मिलता है , पेट्रोल इंजन में इस श्रेणी में आप Alcazar या Hector ही देख सकते हैं।
4) 5 Reasons To Buy Alcazar Over Creta : आराम
यदि आप एक ऐसे व्यक्ति है जो पीछे बैठना ज़्यादा पसंद करते हैं तो आप के लिए Alcazar बेहतरीन साबित होगी क्यूंकि, आपको इस गाड़ी में middle row में captain seats मिल जाति है जो creta में नहीं मौजूद है। Alcazar में रियर सीट स्पेस भी creta के मुकाबले में ज्यादा है। Alcazar में पीछे आपको लैपटॉप रखने के लिए turn tables भी दिया गया है। जिस कारण आपको इस गाड़ी में comfort की बिल्कुल भी कमी नहीं महसूस होगी।
5) 5 Reasons To Buy Alcazar Over Creta वेटिंग पीरियड
कई लोग ऐसे जिन्हे लेनी Creta है, पर वेटिंग पीरियड काफी ज़्यादा है। तो वो लोग भी Alcazar की तरफ जा सकते हैं उसका सीधा कारण होगा कि जितनी बड़ी गाड़ी उतना ही बेहतर, लोगों का यही सोचन है भारत में और इसी लिए कई लोग Creta के लिए न रुक कर Alcazar पर जा सकते हैं।
ये वो कारण थे, जिसकी वजह से आपको Alcazar के ऊपर जाना चाहिए Creta के बजाए।
Price
जैसे Harrier और Safari में प्राइस डिफरेंस है वैसा ही कुछ आपको Creta और Alcazar में भी देखने को मिल सकता है। Creta और Alcazar में 1.5 लाख तक का अंतर आ सकता है। जहाँ तक हम लोगो का अनुमान है। यह सिर्फ एक अनुमान है तो प्राइस ऊपर नीचे हो सकती है, इसका ध्यान रखिएगा।
हुंडई अभी अपनी SUV पर ज़्यादा ध्यान दे रही है क्यूंकि ह्यूण्डई बखूबी भाप गई है की अभी के दौर में भारतीय जनता को SUV ही पसंद आ रही हैं और जैसा सेल्स फिगर भी बता रहे है। भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अभी SUV का ही चलन चल रहा है इस समय।
हम लोगों को Alcazar से काफी उम्मीद है और यह भी कामना करते है कि ये एक बेहतरीन प्रोडक्ट साबित हो ताकि ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प हाज़िर हो इस सेगमेंट में कयोंकि जितने विकल्प उतना ही बेहतर।
इसे भी पढ़ें :- 5 Resaons To Buy Ford Endeavour