भारतीय बाजार में MPV कारों की बढ़ोतरी होने वाली है। कार निर्माताओं की ओर से पारंपरिक आंतरिक दहन इंजन (ICE) और इलेक्ट्रिक (EV) दोनों क्षेत्रों में नए मॉडल पेश किए जाने की तैयारी है। तो अपकमिंग 7-सीटर कारें कौन सी है आइये जानते है।
Next-Gen Carnival अगले कुछ महीनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो ऑल न्यू Kia Carnival एडवांस फीचर्स के साथ आने वाली है। MG की आगामी इलेक्ट्रिक MPV वूलिंग क्लाउड EV पर आधारित होगी जिसे पहले ही भारतीय बाजार में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। आइए अपकमिंग MPV के बारे में जान लेते हैं।
इसे भी पढ़ें – 2024 Kia Carens में हुए हैं ये 5 बड़े बदलाव, खरीदने से पहले जान लीजिए ! अब लोगों को और आएगी पसंद
Next Gen Kia carnival
न्यू जेन Kia Carnival अगले कुछ महीनों के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। डिजाइन और फीचर्स की बात करें, तो ऑल न्यू Kia Carnival एडवांस फीचर्स के साथ आने वाली है। इस गाडी में 2.2 लीटर का डीजल इंजन देना जारी रखा जाएगा, जो की 200 PS की शक्ति और 440 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। ये इंजन विकल्प 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा।
MG Motors की EV MPV
MG Motors की आने वाली इलेक्ट्रिक MPV वूलिंग क्लाउड EV पर आधारित होगी, जिसे पहले ही भारतीय बाजार में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसके अगले साल के अंदर भारतीय बाजार में आने की संभावना है। कंपनी इसे 15 लाख रुपये की संभावित कीमत पर लॉन्च कर सकती है।
Maruti Suzuki की कॉम्पैक्ट MPV aur e-MPV
Maruti Suzuki एक कॉम्पैक्ट MPV डेवलप करने वाली है, जो Renault Triber को टक्कर देने के लिए अपनी लाइनअप में Ertiga से नीचे प्लेस की जाएगी। खबर है कि ये Maruti Suzuki की आने वाली ये MPV स्पेसिया मॉडल से संकेत लेगी | कंपनी इस MPV के लिए आने वाला 1.2 लीटर का नया Z सीरीज माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का उपयोग करने पर विचार कर सकती है, जिसका लक्ष्य 35 किमी प्रति लीटर से अधिक की फ्यूल एफिशियंशी प्रदान करना है।
इसे भी पढ़ें – Maruti Suzuki Swift 09 मई को होगी लांच ! लोगों का लम्बा इन्तजार हुआ खत्म, मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स
Nissan की Triber based MPV
Nissan की ओर से जल्दी ही भारतीय बाजार में फेसलिफ्टेड Magnite और एक्स-ट्रेल को पेश करने की तैयारी की जा रही है। खबरों के मानें तो कंपनी नई पीढ़ी की Duster के प्लेटफॉर्म पर 7-सीटर मॉडल को डेवलप कर रही है। इसके अलावा, Renault Triber के साथ प्लेटफॉर्म साझा करने वाली एक कॉम्पैक्ट MPV की भी योजना में है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।