5 Car’s with 30Km/L Mileage:- डीजल/पेट्रोल के दाम दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे हैं और पेट्रोल के दाम तो कई शहरों में ₹100 का आकड़ा पार  कर चुके हैं, ऐसे में जब तेल के दाम कम हो नहीं रहे तो आप भी सोचते होंगे की ऐसी गाड़ी ही खरीद ली जाए जो कम तेल पीती हो, लेकिन क्या आपने कभी CNG कारों के बारे में सोचा है की वो कितनी किफायती पड़ सकती हैं आपको? आइये बताते हैं आपको 5 Car’s with 30Km/L Mileage जो CNG में हैं।

5 Car’s with 30Km/L Mileage

1) Wagon R CNG:-

5 Car's with 30Km/L Mileage

Wagon R CNG में आपको 1L का इंजन मिलता है जो 58 BHP की पावर बनाता है और प्रति KM के खर्चे की बात करें तो ₹1.32/Km का खर्चा पड़ता है इस Wagon R CNG में और ये 32.54Km/Kg का माइलेज क्लेम करती है CNG में।

2) Alto 800 CNG:-

5 Car's with 30Km/L Mileage

Alto में 800cc का इंजन आता है जो 40 BHP की पावर बनाता है और Alto में 31.59Km/L का माइलेज है और प्रति का खर्चा आपको लगभग ₹1.36/Km पड़ेगा इस Alto CNG से।

3) S-Presso CNG:-

5 Car's with 30Km/L Mileage

S Presso CNG में 1L का इंजन आता है जो 58 BHP की पावर बनता है और S Presso में 31.2Km/Kg का माइलेज है और प्रति का खर्चा आपको लगभग ₹1.38/Km पड़ेगा इस S-Presso CNG से।

4) Santro CNG:-

5 Car's with 30Km/L Mileage

Santro CNG में 1.1L का इंजन आता है जो 58 BHP की पावर बनता है और में 30.48Km/Kg का माइलेज है और प्रति Km का खर्चा आपको लगभग ₹1.42/Km पड़ेगा इस Santro CNG से।

5) Celerio CNG:-

5 Car's with 30Km/L Mileage

Celerio CNG में 1L का इंजन आता है जो 58 BHP की पावर बनता है और में 30.47Km/Kg का माइलेज है और प्रति Km का खर्चा आपको लगभग ₹1.42/Km पड़ेगा इस Celerio CNG से।

(प्रति km का खर्चा जोड़ने के लिए CNG के दाम  ₹44/Kg के हिसाब से जोड़े गए हैं, ये दाम दिल्ली में है CNG के , आपके शहर में कम या ज़्यादा हो सकता हैं)

तो ये थीं वो 5 Car’s with 30Km/L Mileage, अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो एक लाइक ज़रूर दें।

 CNG Car खरीदने से पैहले ये वीडियो ज़रूर देखें :-

इसे भी पढ़ें :- ये होता है गाड़ी का शौक- Modified Baleno

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

धन्यवाद। 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here