5 Automatic Cars within 5 Lakh Budget : भारत की वो कौन सी सबसे अच्छी और सस्ती ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली गाड़ी है।जिन्हे आप बिना कुछ सोचे समझे खरीद सकते है और जिनका मेनटेंस भी काम हो।
5 Automatic Cars within 5 Lakh Budget
1) 5 Automatic Cars within 5 Lakh Budget : Maruti Suzuki Wagon R
अगर भात करे बजट सेगमेंट की गाड़ियों की तो उसने मारूति सुजुकी का नाम कभी पीछे नहीं रह सकता है भारत में, इसकी Wagon r automatic एक बहुत अच्छी गाड़ी है जो आपके बजट में अबे पहली पसंद बन सकती है।इस गाड़ी में अपको दो इंजन मिलेंगे 1L और 1.2L petrol engine automatic transmission के साथ।इसके automatic transmission वाली variant की कीमत 5.55 लाख से शुरू होकर 6.20 लाख तक जाति है।
2) 5 Automatic Cars within 5 Lakh Budget : Hyundai Santro
Hyundai की गाडियां भी इस मामले बहुत अच्छी है,अगर बात करे Santro की तो आपको इस गाड़ी में 1L petrol engine automatic transmission के साथ मिलता है।इसकी कीमत 5.65 लाख से शुरू होकर 6.35 लाख तक जाती है।
3) Datsun Go
यह एक ऐसी company है जो सिर्फ अब भारत में ही अपना कारोबार करती है,और इसकी गाड़ी Datsun Go यह गाड़ी आपको सबसे बड़ी है space के मामले में इस एस सेगमेंट में और इस गाड़ी की कीमत 6.31लाख से शुरू होकर 6.51 लाख तक है।
4) Maruti Suzuki S Presso
इस गाड़ी को आप mini SUV भी कह सकते है sub Compaq भी कह सकते है ।इस गाड़ी में आपको 1L petrol engine automatic transmission के साथ मिलता है,इस गाड़ी मे आपको Ground clearance भी थोडा ज्यादा मिल जाता है जो भारत जैसे जगह के लिए अच्छी बात है।इसकी कीमत 4.75 लाख से शुरू होकर 4.99 लाख तक जाती है।
5) Tata Tiago
आज कल लोगो को Tata की गाडियां पसंद आने लगी है, और बात करे Tiago की तो यह एक बहुत बढ़िया गाड़ी बन के सबके सामने आई है।स गाड़ी में 1.2L revetron petrol engine automatic transmission के साथ मिलता है। इसकी कीमत 5.75 लाख से शुरू होकर 6लाख तक जाती है।
इसे भी पढ़ें :- Honda City VS Hyundai Verna
इसे भी पढ़ें :- 3 कारण Harrier की जगह Safari खरीदने के
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।
धन्यवाद।