देश की 3 सबसे सस्ती CNG SUVs जो देती है 28 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज !
देश की 3 सबसे सस्ती CNG SUVs जो देती है 28 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज !
आज हम आपको देश की 3 सबसे सस्ती CNG SUVs के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका माइलेज 28 किमी से भी ज्यादा का है। इस SUVs का शानदार माइलेज आपको खुश कर देगा।

अगर आप एक CNG SUVs की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काम की हैं, क्योंकि आज हम यहां पर आपको देश की तीन सबसे सस्ती सीएनजी SUVs के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें हमने Hyundai की Exter CNG, Tata Punch CNG और Maruti Suzuki Fronx CNG को शामिल किया है, जो मार्च 2024 में काफी कम कीमत पर मिल जाएंगी। आइए जरा विस्तार से इनकी डिटेल्स जानते हैं।

इसे भी पढ़ें- जल्द लांच होगी बजट में आने वाली ये 3 Electric कारें, यहां देखिए लिस्ट !

Hyundai Exter CNG

Hyundai Exter CNG
Hyundai Exter CNG

Hyundai Exter CNG की कीमत 6.43 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू हो जाती है। मार्च 2024 में Hyundai Exter CNG भारत की सबसे किफायती CNG SUV है, जिसका बेस वेरिएंट का प्राइस 6.43 लाख रुपये है। Maruti fronx CNG और Tata Punch CNG की प्रतिद्वंदी ये एसयूवी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो की 69hp की शक्ति देता है और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अपने रायवल के समान Exter CNG केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इसके माइलेज की बात करें तो यह 27.10 किमी/किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है।

Tata Punch CNG

Tata Punch CNG
Tata Punch CNG

Tata Punch CNG की शुरुआती कीमत 7.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। Punch CNG में Tata Motors डुअल- सिलेंडर टेक्नोलॉजी का यूज करती है, जो रेगुलर CNG सिलेंडर की तुलना में बूट में अधिक जगह खाली करने में मदद करती है। 7.23 लाख रुपये से शुरू होने वाली कीमतों के साथ Tata Punch CNG भारत में दूसरी सबसे किफायती CNG SUV है। इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो की CNG मोड पर 73.5hp की शक्ति देता है और 103Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इसे भी पढ़ें- Maruti Suzuki जल्द लेकर आएगी कॉम्पैक्ट सेगमेंट की 3 दमदार गाड़ियां ! आपको है किस गाड़ी का इन्तजार

Maruti Suzuki Fronx CNG

Maruti Suzuki Fronx CNG
Maruti Suzuki Fronx CNG

Maruti Suzuki Fronx CNG सबसे सस्ती CNG SUVs के विकल्प में तीसरे नंबर पर आती है और इसकी शुरुआती कीमत 8.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। Maruti Suzuki Fronx CNG में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जो की 77.5 hp की शक्ति देता और 98.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। CNG वेरिएंट को 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है। इसका माइलेज 28.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का है। Fronx CNG या तो एंट्री-लेवल सिग्मा वेरिएंट या मिड-लेवल डेल्टा ट्रिम में हो सकती है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here