2024 Jawa 42 बाइक बाजार में हुई लॉन्‍च, कीमत 1.73 लाख रुपये !
2024 Jawa 42 बाइक बाजार में हुई लॉन्‍च, कीमत 1.73 लाख रुपये !

2024 Jawa 42 बाइक को जावा की ओर से भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितना दमदार इंजन बाइक में मिलता है। पुराने वर्जन के मुकाबले 2024 Jawa 42 बाइक में किस तरह के बदलाव किए गए हैं। इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। चलिए जानते हैं।

jawa 42 Dimension
jawa 42 Dimension

परफॉर्मेंस के साथ ही नियो-क्‍लासिक डिजाइन वाली बाइक्‍स को पसंद करने वालों के लिए Jawa की ओर से नई बाइक के तौर पर 2024 Jawa 42 को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से किन फीचर्स के साथ इस बाइक को लाया गया है। इसको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।आइए जानते हैं इस बाकी के बारे में ।

इसे भी पढ़ें – Mahindra Thar Roxx का एक और टीजर हुआ जारी, वेंटिलेटेड सीट्स के साथ मिलेंगे ये फीचर्स !

लॉन्‍च हुई 2024 Jawa 42

jawa 42 Design
jawa 42 Design

जावा मोटरसाइकिल की ओर से भारतीय बाजार में नई बाइक के तौर पर 2024 Jawa 42 को लॉन्‍च कर दिया गया है। बाइक को छह नए रंगों के साथ लाया गया है यानी की अब कुल 14 रंगों के विकल्‍प में मिलेगी ये बाइक जिसमें Vega White, Voyager Red, Asteroid Grey, Odyssey Black, Nebula Blue, and Celestial Copper Matte शामिल हैं

2024 Jawa 42 में कंपनी की ओर से 17 और 18-इंच अलॉय और स्‍पोक व्‍हील का विकल्‍प दिया गया है। इसके साथ ही इसमें राउंड हेडलाइट, दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक, पहले से बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस, ड्यूल चैनल एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, असिस्‍ट और स्लिप क्‍लच, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही विकल्‍प के तौर पर USB चार्जर को दिया गया है।

इंजन

Jawa 42 front profile
Jawa 42 front profile

कंपनी ने 2024 Jawa 42 बाइक में 250cc की क्षमता का सिंगल सिलेंडर लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया है। जिसके साथ छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स मिलता है। इस इंजन से बाइक को 27.32 PS पावर और 26.84 Nm टॉर्क मिलता है। बाइक में ट्विन एग्‍जॉस्‍ट सिस्‍टम भी दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इसे पहले से ज्‍यादा बेहतर तरीके से ट्यून किया गया है जिससे इसे दूसरे, तीसरे और चौथे गियर पर चलाने में ज्‍यादा आसानी होती है।

इसे भी पढ़ें – Tata Curvv EV की बुकिंग शुरू, 23 अगस्‍त से मिलेगी डिलीवरी !

कीमत

कंपनी ने इस 2024 Jawa 42 बाइक को 1.73 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर पेश किया है। जिसमें स्‍पोक व्‍हील का विकल्‍प दिया गया है। लेकिन अगर किसी ग्राहक को अलॉय व्‍हील्‍स के साथ बाइक खरीदनी है तो उसके लिए 1.89 लाख रुपये की एक्‍स-शोरूम कीमत देनी होगी। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 1.98 लाख रुपये है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here