2024 Bajaj Pulsar N250 बाइक नए अपडेट के साथ लाॅन्च हुई
2024 Bajaj Pulsar N250 बाइक नए अपडेट के साथ लाॅन्च हुई

2024 Bajaj Pulsar N250 को बजाज ऑटो ने नए अपडेट और स्मार्ट फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में लॅान्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को 1.51 लाख एक्स-शोरूम की कीमत पर पेश किया है। कंपनी ने इस फ्लैगशिप बाइक को नए हार्डवेयर और स्मार्ट फीचर्स के साथ नए अवतार में पेश किया है।

डिज़ाइन पैटर्न

डिजाइन की बात करें तो नई बजाज पल्सर N250 में एक ट्विन LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED DRL की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, बाइक का वजन मौजूदा माॅडल से 2Kg बढ़ गया है और अब यह 164Kg की है। नई Bajaj Pulsar N250 बाइक में एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। बाइक का नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर Pulsar N160 के जैसा ही दिखता है।

इसे भी पढ़ें – Hyundai Venue के बढे दाम, हुई 35 हज़ार रूपये महंगी ! जाने किस वेरिएंट की क्या है कीमत

instrument cluster
instrument cluster

बाइक के नए LCD कंसोल में मल्टीपल ट्रिप मीटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी, गियर पोजिशन इंडिकेटर, डिजिटल टैकोमीटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं, साथ ही आप इससे कॉल और SMS अलर्ट और फोन बैटरी स्टेटस भी जान सकते हैं, इसी के साथ ही लेफ्ट स्विच क्यूब पर लगे बटन का उपयोग करके कॉल रिसीव करने या कट करने का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके अलावा बाइक में एक USB चार्जिंग पोर्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल की सुविधा भी दी गई है।

ब्रेक एंड टायर

2024 Bajaj Pulsar N250 में बेहतर रोड ग्रिप के लिए 140 सेक्शन रियर टायर लगाए गए हैं। साथ ही बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल की सुविधा के साथ ABS के नए राइड मोड- रेन, रोड और ऑन/ऑफ मिलते हैं | वहीं ब्रेकिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 300 mm फ्रंट डिस्क और 230 mm रियर डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। बाइक में ट्यूबलेस टायरों के साथ 17 इंच के पहिए दिए गए हैं।

इंजन और सस्पेंशन

नई बाइक में मौजूदा माॅडल के समान ही 249 cc, सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया दया है जो की 24.1bhp का शक्ति और 21.5 Nm का पीक टॉर्क देता है और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें स्मूथ गियर शिफ्ट के लिए असिस्ट और स्लिपर क्लच की सुविधा दी गई है। वहीं बाइक में पीछे की तरफ प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। 2024 Bajaj Pulsar N250 बाइक के सस्पेंशन सेट-अप को भी अपडेट किया गया है। बाइक के फ्रंट में अब टेलिस्कोपिक यूनिट्स की जगह यूएसडी फोर्क्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे कि बाइक की हैंडलिंग और बेहतर की गयी है |

बुकिंग एंड डिलीवरी

2024 Bajaj Pulsar N250 की बुकिंग शुरु है, जल्द ही बाइक की डिलीवरी भी शुरु हो जाएगी।

कीमत

2024 Bajaj Pulsar N250 की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इस बाइक को 1 लाख 51 हज़ार रूपये एक्स-शोरूम की कीमत पर पेश किया है।

कलर ऑप्शन

2024 Bajaj Pulsar N250 को नए ग्राफिक्स के साथ उतारा गया है। नई बाइक अब तीन रंग विकल्पों – लाल, सफेद और काले में उपलब्ध है |

2024 Bajaj Pulsar N250 color option
2024 Bajaj Pulsar N250 color option

इसे भी पढ़ें – Compact SUV सेगमेंट में Tata Punch की हुई सबसे ज्‍यादा बिक्री ! जानें टॉप-5 का हाल

मुकाबला

2024 Bajaj Pulsar N250 एक स्पोर्टी बाइक है और इसका मुकाबला इस सेगमेंट में आने वाली यामाहा FZ25, TVS Ronin, Suzuki Gixxer 250 और KTM Duke 250 से होगा |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here