Sunroof एक ऐसा फीचर है जो हर कोई अपनी गाड़ी में चाहता है पर ये सिर्फ महँगी गाड़ियों में या सिर्फ गाड़ियों के टॉप मॉडल में ही आती है तो आज आपकी ये दुविधा दूर हो जायेगी, क्योंकि आज आप जानेंगे ऐसी गाड़ियों के बारे में जो 10 लाख से कम की है और Sunroof के साथ आती हैं।
Sunroof in Hatchback
1) Honda Jazz
Jazz सबसे सस्ती गाड़ी है सनरूफ के साथ, इसकी कीमत है ₹8.79 लाख और इसमें 1.2L का इंजन अत है जो की 88.51PS की पावर और 110NM का टार्क देता है यदि आपको MT में नहीं चाइये तो आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आती है जोकि है CVT.
Compact SUV under 10Lakhs With Sunroof
5 car’s under 10Lakhs with sunroof
2) Tata Nexon
भारत की दूसरी सबसे सस्ती सनरूफ के साथ आने वाली SUV है Nexon, इसका सबसे सस्ता वेरिएंट XMS है जो Sunroof के साथ आत है इसकी कीमत 8.51 लाख पेट्रोल के लिए और 9.84 लाख डीजल के लिए, इसका इंजन 1.2L है जो 118.3BHP पावर और 170NM टार्क देता है और इसकी माइलेज भी ठीक ही है 14.03KM/L ,डीजल में ये 108bhp पावर और 260Nm टार्क देती है 21.5KM/L माइलेज के साथ।
3) Hyundai Venue
भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और इसका पेट्रोल में SX Turbo वेरिएंट आ जाता है के नीचे और डीजल में भी SX वेरिएंट आ जाता है, पेट्रोल में 1L इंजन के साथ आती है और ये 118.35Bhp की पावर और 171.6Nm टार्क बनाती है और 18.27KM/L का माइलेज देती है, डीजल में ये 1.5L इंजन के साथ आती है और 98.6Bhp की पावर बनती है और 240Nm का टार्क देती है 23.7KM/L के माइलेज के साथ आती है।
4) Honda WRV
WRV के Vx मॉडल में आपको सनरूफ मिल जायेगी Wrv का पेट्रोल इंजन 1.2L का है जो 88.7Bhp की पावर और 110Nm का टार्क बनता है और 17.5Km/L माइलेज देता है, डीजल में 1.5L इंजन अत है जो 97.89Bhp पावर देता है और 200Nm टार्क है 23.7KM/L माइलेज के साथ।
5) Ford EcoSport
हल ही में फोर्ड ने अपनी एक स्पोर्ट के दाम काम करे हैं और अब इसके Titanium वेरिएंट से ही Sunroof अति है। पेट्रोल इंजन 1.5L का है जो 120.69Bhp की पावर और 149Nm का टार्क बनाता है और 15.9Km/L का माइलेज देता है और डीजल में ये 100Bhp की पावर बनता है और 205Nm का टार्क बनतता हैना और 22.4Km/L का माइलेज देता है।
5 car’s under 10lakhs with Sunroof
तो अब अगर आपको सुरनरूफ़ वाली वाली गाड़ी खरीदनी है तो उसके लिए आपको अपना budget बढाने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि ये 5 गाड़िया काम डैम में अप्पको सनरूफ दे रही है खास तौर से हौंडा Jazz Vx और टाटा Nexon Xms.
लेकिन क्या वाकई आपको Sunroof की ज़रूरत है? शायद ये सवाल ही गलत है क्योंकि sunroof तो लोग शौख के लिए चाहते हैं बस, Sunroof का न कोई इस्तेमाल करता है और न ही इसकी ज़रूरत है भारत जैसे देश में जहाँ इतनी गर्मी होती है और इतना प्रदुषण है।
Sunroof car under 10Lakhs:-
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।
इसे भी पढ़ें :- Magnite XE Modified
इसे भी पढ़ें :- Hector Petrol CVT
धन्यवाद।