HYUNDAI CRETA EV की लॉन्चिंग के बाद कौन लेगा TATA NEXON EV
HYUNDAI CRETA EV की लॉन्चिंग के बाद कौन लेगा TATA NEXON EV

भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट के साथ ही कई और सेगमेंट की कारों की मांग रहती है, इनमें सेडान से लेकर हैचबैक सेगमेंट तक की कारें शामिल हैं। सेल रिपोर्ट्स के मुताबिक फरवरी 2024 के दौरान देश में किन हैचबैक सेगमेंट की कारों की बिक्री हुई है, टॉप 10 लिस्‍ट में कौन कौन सी कंपनियों की कौन सी कारें शामिल हुई है, आइए जानते हैं।

देशभर में हर महीने बड़ी संख्‍या में वाहनों की बिक्री होती है, SUV और सेडान सेगमेंट के वाहनों के साथ ही हैचबैक सेगमेंट की कारों भी कंपनियों ऑफर करती है, हम इस खबर में आपको फरवरी 2024 के दौरान टॉप 10 हैचबैक कारों की जानकारी दे रहे हैं।

ये रही भारतीय बाजार में बिकने वाली टॉप 10 हैचबैक कारें —

इसे भी पढ़ें- TATA MOTORS की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई ये SUV, कीमत मात्र 6.13 लाख ! पूरी दुनिया है इस लोहे की सुरक्षा से वाकिफ

MARUTI SUZUKI WAGONR

MARUTI SUZUKI WAGONR
MARUTI SUZUKI WAGONR

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता MARUTI SUZUKI की ओर से भारतीय बाजार में लंबे समय से WAGONR हैचबैक कार को ऑफर किया जाता है, फरवरी 2024 के दौरान भी यह कार अन्‍य हैचबैक कारों के मुकाबले सबसे ज्‍यादा पसंद की गई, MARUTI की WAGONR की बीते महीने में कुल 19,412 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि पिछले साल यानी की फरवरी 2023 में इस गाडी की कंपनी ने 16,889 यूनिट्स की बिक्री की थी।

MARUTI SUZUKI BALENO

MARUTI SUZUKI BALENO
MARUTI SUZUKI BALENO

फरवरी 2024 में सबसे ज्‍यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक सेगमेंट की कारों में MARUTI SUZUKI की BALENO दूसरे नंबर पर रही, कंपनी ने इस हैचबैक कार की 17,517 यूनिट्स की बिक्री फरवरी 2024 के दौरान की, जबकि पिछले साल फरवरी 2023 के दौरान इस कार की कुल 18,592 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक बलेनो की बिक्री में छह फीसदी की कमी आई।

MARUTI SUZUKI SWIFT

MARUTI SUZUKI SWIFT
MARUTI SUZUKI SWIFT

MARUTI SUZUKI की SWIFT बिक्री के मामले में भारतीय बाजार में तीसरे नंबर पर रही, इस हैचबैक कार की फरवरी 2024 के दौरान कुल 13165 यूनिट्स की बिक्री हुई, फरवरी 2023 में इसकी कुल 18412 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। बिक्री के मामले में इस कार की बीते महीने में 28 फीसदी कम बिक्री हुई।

MARUTI SUZUKI ALTO

MARUTI SUZUKI ALTO
MARUTI SUZUKI ALTO
MARUTI SUZUKI ALTO की बिक्री में भले ही गिरावट आई हो, लेकिन अभी भी यह भारतीय बाजार में काफी पसंद की जाती है, बीते महीने इस हैचबैक कार की कुल 11723 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि पिछले यानी की फरवरी 2023 में इस कार को 18114 ग्राहकों ने खरीदा था।

TATA TIAGO

TATA TIAGO
TATA TIAGO

भारतीय बाजार में हैचबैक सेगमेंट कारों की बिक्री की लिस्‍ट में TATA TIAGO पांचवें पायदान पर रही, इस कार को फरवरी 2024 के दौरान 6947 ग्राहकों ने खरीदा, जबकि पिछले साल फरवरी महीने में इसकी कुल बिक्री 7457 यूनिट्स हुई थी।

इसे भी पढ़ें- MAHINDRA THAR EARTH EDITION लॉन्च 15.40 लाख शुरुआती कीमत में ! डेजर्ट फ्यूरी सैटिन मैट कलर और 4-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन के साथ

दूसरी हैचबैक की कैसी रही बिक्री

HYUNDAI की i20 की फरवरी 2024 के दौरान कुल 5131 यूनिट्स की बिक्री हुई, इसके बाद HYUNDAI i10 NIOS की पिछले महीने यानी की फरवरी 2024 में कुल 4947 यूनिट्स बिकी, TOYOTA GLANZA की फरवरी 2024 में 4581 यूनिट्स बिकी, TATA ALTROZ की 4568 बिकी और MARUTI SUZUKI CELERIO फरवरी 2024 में कुल 3586 यूनिट्स की बिक्री हुई।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here