इन 10 कंपनियों के ट्रैक्टर्स काफी पॉपुलर हैं
इन 10 कंपनियों के ट्रैक्टर्स काफी पॉपुलर हैं

ट्रैक्टर जिनका कृषि से संबंधित कामों में एहम इस्तेमाल किया जाता है, इसकी सहायता से कम समय में खेती-किसानी के कामों को पूरा किया जा सकता है, वहीं इसके खेती में इस्तेमाल से फसल में लगने वाली लागत में कमी आती है, ट्रैक्टर के साथ जोड़कर कई कृषि उपकरण जैसे- रोटावेटर, कल्टीवेटर, ट्रैक्टर ट्रेलर, हैरो, मल्चर आदि चलाए जाते हैं। ट्रैक्टर खेत की जुताई से लेकर मंडी में फसल ले जाने तक के काम आता है, ऐसे में हर किसान चाहता है कि उसके पास ट्रैक्टर ऐसा ट्रेक्टर हो जो सब काम करने में सक्षम हो |

यदि आप भी अपने खेती-किसानी के काम के लिए एक सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर की तलाश कर रहे है तो हम आपके लिए लाएं हैं, भारत के 5 सर्वश्रेष्ठ ट्रैक्टर की जानकारी जिसमें से आप अपने लिए आसानी से बेहतरीन ट्रैक्टर का चुनाव कर पाएंगे, आज हम आपको भारत के टॉप ट्रैक्टर के फीचर्स, कीमत और लाभ से संबंधित जानकारी दे रहे हैं, तो आइये जानते हैं इनके बारें में, तो ये है देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले 5 ट्रैक्टर

इसे भी पढ़ें- ट्रैक्टर कंपनियों की डीलरशिप खोलने का सुनेहरा मौका ! 16 देशी-विदेशी कंपनियां कर रही है प्रचार, पढ़े खबर

MAHINDRA 575 DI XP PLUS

ट्रैक्टर
ट्रैक्टर

MAHINDRA 575 DI XP PLUS में काफी शानदार फीचर्स, एडवांस तकनीक के साथ आता है, इसका आकर्षक डिजाइन किसानों को अपनी ओर आकर्षितक करता है इसलिए यह किसानों की पहली पसंद बना हुआ है, यह 47 HP में आता है। इसमें 2979cc का 4 सिलेंडर का शक्तिशाली इंजन दे रखा है जो 2000 रेटेड rpm जनरेट करता है, महिंद्रा के इस मॉडल में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर दिए गए हैं, MAHINDRA 575 DI XP PLUS सिंगल क्लच के साथ आता है, इसमें तेल में डूबे हुए मल्टी-डिस्क ब्रेक हैं जो बेहतरीन पकड़ बनाए रखते हैं जिससे इसके टायर कम फिसलते हैं और इसकी वजन उठाने की क्षमता 1480 किलोग्राम है |

SWARAJ 744 FE

ट्रैक्टर
ट्रैक्टर

SWARAJ 744 FE एडवांस तकनीक से लैस है जो खेत में काफी अच्छा काम करता है, यह 48 HP का ट्रैक्टर 3 सिलेंडरों के साथ आता है, इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियरबॉक्स आते हैं, इसमें ड्राई डिस्क टाइप ब्रेक या तेल में डूबे हुए ब्रेक आते हैं, यह सिंगल ड्रॉप आर्म स्टीयरिंग कॉलम के साथ मैकेनिकल या पावर स्टीयरिंग के साथ आता है, इसमें 3136cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जो 2000 रेटेड rpm जनरेट करता है, इसकी PTO पवार 41.8 है |

MASSEY FERGUSON 241 DI

MASSEY FERGUSON 241 DI में बहुत शानदार फीचर्स दिए गए हैं, इसका डिजाइन भी आकर्षक है, ये आपकी कृषि संबंधी हर जरूरत को पूरा कर सकता है। यह 42 HP में शक्तिशाली ट्रैक्टर है, इसमें 2500cc का इंजन दिया गया है जो 3 सिलेंडरों के साथ आता है जो 1500 इंजन रेटेड rpm जनरेट करता है, इसमें मल्टी डिस्क टाइप के तेल में डूबे ब्रेक आते हैं, इसमें 8 फारवर्ड और 2 रिवर्स गियर या 10 फारवर्ड व 2 रिवर्स गियर बॉक्स है, इसमें मैकेनिकल या पावर स्टीयरिंग है इसमें 1700 किलोग्राम तक वजन उठाने की मजबूत क्षमता है और इसमें 47 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक आता है।

POWERTRAC EURO 439

ट्रैक्टर
ट्रैक्टर

POWERTRAC EURO 439 आकर्षक डिजाइन और एडवांस तकनीके साथ आता है। यह 42 HP का ट्रैक्टर है जो 3 सिलेंडर के साथ आता है, इसमें डायाफ्राम टाइप का क्लच है, इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर बॉक्स आते हैं, इसकी फॅारवर्ड स्पीड काफी शानदार है, इसमें ऑयल इम्मेरसेड ब्रेक है, इसमें पावर या मैन्युअल स्टीयरिंग का आप्शन दिया गया है जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं, लंबे समय तक खेत में काम करने के लिए इसमें 50 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक आता है। यह 1600 किलोग्राम तक वजन आसानी से उठा सकता है।

इसे भी पढ़ें- MAHINDRA 575 DI XP PLUS, देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रेक्टर ! कीमत 6.90 लाख से शुरू, क्यों है ये ख़ास?

JOHN DEERE 5105

ट्रैक्टर
ट्रैक्टर

JOHN DEERE 5105 , 40 HP में सबसे बेतहरीन मॉडल है। इसका आकर्षक डिजाइन और मजबूत बॉडी किसानों को आकर्षित करती है, इसलिए यह किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है, यह 3 सिलेंडरों साथ आता है जो 2100 इंजन रेटेड rpm  जनरेट करता है, इसमें सिंगल और ड्यूल क्लच का विकल्प आता है, इसमें तेल में डूबे हुए डिस्क ब्रेक है जो कम फिसलते हैं, इसमें 8 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गियर आते हैं, इसकी फॉरवर्ड स्पीड 3.25 से लेकर 35.51 किलेामीटर और इसकी रिवर्स स्पीड 4.27 से लेकर 15.45 किलोमीटर है, इसमें 1600 किलोग्राम तक वजन उठाने की मजबूत क्षमता है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here