Yamaha Motor India PVT LTD ने अपने स्टाइलिश स्कूटर ‘Fascino’ की उपलब्ध रेंज में नए रंग वाले मॉडल को उतारने की घोषणा की है। लांचिंग के समय से ही ‘Fascino’ ने अपने शानदार प्रदर्शन और आकर्षण से ग्राहकों को लुभाया है। साथ ही, अपीयरेंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपनी खूबियों से एक बेंचमार्क भी स्थापित किया है। नए रंग के मॉडल्स में भी कंटीन्यूअस वैरिएबल ट्रांसमिशन (सीवीटी) के साथ एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 113 सीसी, ब्लू कोर इंजन है, जिससे 66 किलोमीटर प्रति लीटर (आदर्श परीक्षण परिस्थिति में) की शानदार ईंधन दक्षता मिलती है। इसकी कीमत 54 हजार 593 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है।

सुविधाजनक होने और स्टोरेज की अच्छी व्यवस्था होने जैसी खूबियों के साथ ही ‘Fascino’ में कुछ अन्य खूबियां भी हैं, जैसे 1) माडल्स को डायनेमिक कर्व के साथ सजाया गया है, जिसमें सामने की ओर क्रोम प्लेटिंग के साथ ‘Fascino’ का नया निशान (एंब्लेम) लगा है, 2) हाई कंबस्शन इफिशिएंसी वाला ब्लू कोर इंजन, जो इसे ईंधन दक्षता के मामले में अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ बनाता है, 3) वजन केवल 103 किलोग्राम है, जो इसकी ईंधन दक्षता को बढ़ाता है, साथ ही संभालने में भी आसान रहता है, 4) सामने की ओर और किनारों की ओर नए स्टाइलिश ग्राफिक का प्रयोग किया गया है और 5) लक्जरी और क्वालिटी पसंद ग्राहकों को लुभाने के लिए इनमें डुअल टोन सीट कवर के साथ हल्की उठी हुई सीट दी गई है।
इस मौके पर यामहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स एवं मार्केटिंग सीनियर वाइस प्रेसीडेंट राय कुरियन ने कहा, “यामहा समय-समय पर अपने उत्पादों में आकर्षक अपग्रेड के लिए प्रतिबद्ध है। ‘Fascino’ अपनी लॉन्चिंग के समय से ही टेक्नोलॉजी के स्तर पर उन्नत खूबियों और स्टाइलिश अपीयरेंस के चलते ग्राहकों के बीच लोकप्रिय है। इसकी खूबियों को सुविधा के साथ फैशनेबल और ट्रेंडी स्कूटर पसंद करने वाले युवा ग्राहकों ध्यान में रखते हुए निखारा गया है।“

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here