2 लीटर डीजल इंजन के साथ टाटा की बहुप्रतीक्षित Premium Mid-Size SUV की लॉन्चिंग डेट अंततः कंफर्म हो गई है। कंपनी अपनी इस कार को 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस से ठीक पहले लॉन्च करेगी। टाटा की इस गाड़ी का सीधा मुकाबला जीप कंपास व Hyundai Creta से होगा। हैरियर को कंपनी उस मिड साइज एसयूवी सेगमेंट के बीच में उतारेगी जो कि काफी तेजी के साथ भारत में लोकप्रिय हो रही है। इस एसयूवी में 2 लीटर का 140 एचपी की शक्ति देने वाला डीजल इंजन होगा। इसका डीजल इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से सुसज्जित है।

इस लॉन्चिंग के एक साल बाद कंपनी इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट को भारत में लाएगी। हैरियर की कुल लंबाई 4590 मिलीमीटर, 1894 मिलीमीटर चौड़ी, 1706 मिलीमीटर ऊंची है तथा इसका व्हीलबेस 2741 मिलीमीटर का है। हैरियर का डिजाइन Land rover की तरह है तथा इसमें इस प्रीमियम गाड़ी के जैसा टिरेन रिस्पांस कट्रोलर दिया गया है जिसमें नॉर्मल, वेट व रफ जैसे मल्टीमोड ईएसपी सिस्टम के लिए दिए गए हैं। साथ ही इस गाड़ी में आपको मिलेंगे ईको, सिटी व स्पोर्ट मोड जैसे मल्टीमोड दिए गए हैं।

फीचर की बात करें तो टाटा में बहुत सारी ऐसी चीजें आपको मिलेंगी जो आपका दिल जीत लेंगी। इस गाड़ी में आपको 8.8 इंच इंफोटेनमेंट डिस्‍प्ले और 7 इंच डिजिटल एमआईडी जिसमें टर्न बाई टर्न नेवीगेशन इंफॉर्मेशन दिखाई देते रहते हैं साथ ही म्युजि व अन्य इंफोटेनमेंट डाटा प्रदर्शित होता रहता है। इसमें दिया गया जेबीएल साउंड सिस्टम लाजवाब है इसका हमने इसकी पहली ड्राइव पर एक्सपीरिएंस किया। सुरक्षा के लिहाज से आपको इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट में छह एयरबैग, एबीएस विद एबीडी, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड व हिल डीसेंट कंट्रोल, रोल ओवर मिटीगेशन सिस्टम विद हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट के साथ दिया गया है। इसके साथ ही आपको इसमें आइसोफिक्स चाइल्ड माउंट पीछे सीटों पर मिलेंगे। इसमें आपको चार वेरिएंट XE, XM, XT व XZ मिलेंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here