मोटरसाइकिलों की दुनिया में अब इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों का जमाना शुरू हो गया है। ये बाइक्स पेट्रोल की तुलना में काफी अलग हैं ज्यादा परफॉर्म करती हैं। आइए आपको बताते हैं इनके बारे में विस्तार से।

आरवी 400
तो सबसे पहले बात करेंगे रिवोल्ट आरवी 400 की। इस बाइक में आपको मिलता है इम्बेडेड सिम, जिओ फेंसिंग, राइडिंग पैटर्न ट्रैकिंग, स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन, आर्टिफिशल एग्जॉस्ट जैसे एडवांस फीचर। इसमें लगा है 3kW का मोटर है। साढ़े चार घंटे में इस मोटरसाइकल की बैट्री पूरी तरह से चार्ज हो जाती है। एक बार इसे चार्ज करके आप 156 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड है 85 किमप्रघं तो वहीं इसकी शुरुआती कीमत है 1.29 लाख रुपये।

अल्ट्रावायलेट एफ77

इस ई बाइक की टॉप स्पीड 147 किलोमीटर प्रति घंटा है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 150 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इसमें 4.2kWh रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसे फास्ट चार्जर से 1.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह दमदार इलेक्ट्रिक बाइक 2.9 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये है।

इवोलेट हॉक
कंपनी ने इस बाइक को फरवरी की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में पेश किया था। इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें 72V 40Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह बाइक 100 किलोमीटर तक चलेगी, जबकि इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक को जुलाई-अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 1.25 लाख रुपये के आसपास होगी।

हीरो इलेक्ट्रिक एई-47
हीरो इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपनी इस बाइक को लॉन्च किया था। इसमें एलईडी लाइटिंग सेटअप, जिओ फेंसिंग, कीलेस ऐक्सेस और रियर-टाइम ट्रैकिंग जैसे लेटेस्ट फीचर हैं। बाइक में 48V/3.5kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जिसे चार घंट में फुल चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 160 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है, जबकि 0-60 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इसे 9 सेकंड का समय लगेगा। हीरो इलेक्ट्रिक की यह बाइक जुलाई-अगस्त तक लॉन्च होने वाली है। इसकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास रहेगी।

https://www.youtube.com/watch?v=IBsoiKY6n74&t=24s

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here