सितंबर 2018 में Mercedes-Benz India ने C-Class को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसके पेट्रोल वेरिएंट को पेश किया है। कंपनी ने इसे C 200 Progressive का नाम दिया है। दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम की कीमत 43.46 लाख रुपये है। इसकी बिक्री कंपनी नए साल यानी कि जनवरी 2019 से शुरू करेगी।

इसमें 1.5-लीटर वाला 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है। ये इंजन 5,800-6,100 rpm पर 181 bhp की शक्ति और 3,000-4,000 rpm पर 280 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस ये इंजन धमाकेदार है।

कंपनी दावा करती है कि ये नई C 200 Progressive महज 7.7 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 239 किलोमीटर प्रति घंटे है। बाजार में इसकी सीधी टक्कर BMW 3 Series, Audi A4, Volvo S60 और Jaguar XE जैसी प्रीमियम गाड़ियों से है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डीजल की ही तरह एलईडी हेडलैम्प्स, 5-स्पोक अलॉय वील्ज, पैनारोमिक सनरूफ, लेदर अपहोल्स्ट्री, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25-इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम और पार्क असिस्ट जैसी चीजें मिलेंगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here