देश की सबसे बड़ी लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया के एमडी व सीईओ 1 नवंबर 2018 से बदल जाएंगे। इस जगह पर अब रोलैंड फोल्गर की जगह मार्टिन श्वेनक लेंगे। रोलैंड को थाईलैंड व विएतनाम के बाजार में नए पोजीशन पर अपना कार्यभार संभालेंगे।

बीते तीन सालों में रोलैंड फोल्गर के नेतृत्व में कंपनी ने काफी अच्छी तरक्की की और कंपनी को बाजार हिस्सेदारी के तौर पर लग्जजरी कार सेगमेंट में नंबर वन बनाया। इनके लीडरशिप में मर्सिडीज ने ई क्लास लांग व्हील बेस को सफलता पूर्वक लॉन्च किया गया। बीते 2017 में कंपनी ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए एक साल में 15 हजार मर्क कारों को बेचने का रिकॉर्ड बनाया जबकि इस साल जनवरी से जून 2018 तक कंपनी 8061 यूनिट बेच चुकी है।

देखना दिलचस्प होगा कि मार्टिन के लीडरशिप का कितना फायदा कंपनी को मिलेगा। मार्टिन का स्वागत वैसे भी त्यौहारी सीजन में भारतीय अंदाज में होने वाला है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here