हौंडा टू व्हीलर्स ने अपनी 160 सीसी की मोटरसाइकिल सीबी होर्नेट 160 आर के अपडेटेड मॉडल को बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को 2018 के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। इसकी शुरुआती कीमत 84 हजार 675 रुपये रखी गई है। 160 सीसी सेगमेंट में एक्स ब्लेड के बाद हौंडा की इस साल लॉन्च की गई ये दूसरी मोटरसाइकिल है।

होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर बाइक में कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें अब आपको ऑप्शनल फीचर के तौर पर एबीएस मिलेगा। हालांकि दिखने में इसमें आपको पिछली बाइक की तुलना में कोई बहुत बड़ा बदलाव नजर नहीं आएगा। नए बॉडी ग्राफिक्स और कलर विकल्प इसको ताजगी प्रदान करते हैं। नई होंडा हॉर्नेट 160आर बाइक में एलईडी हेडलैम्प है जो कि देखने में होंडा एक्सब्लेड जैसी ही है। इस नई मोटरसाइकिल में आपको पूरी तरह से नया डिजिटल कंसोल मिलेगा। इसमें द‌िया गया 162.7 सीसी का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन है। यह इंजन अधिकतम 14.9 बीएचपी का पावर और 14.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनेरट कर सकता है। इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और मोनोशॉक अब्जॉर्बर्स को सेम रखा गया है। पहली बार इस मॉडल में दोनों पहियों को पेटल डिस्क ब्रेक्स से लैस किया गया है।

इसका सीधा मुकाबला भारत में Apache RTR 160 4V, Bajaj Pulsar 160 और Yamaha FZ-S FI जैसी धाकड़ मोटरसाइकिलों से है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here