भारतीय टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटाकॉर्प ने अपनी लोकप्रिय बाइक सुपर स्प्लेंडर को BS6 इंडन के साथ लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नई स्प्लेंडर को सेल्फ ड्रम अलॉय व्हील और सेल्फ डिस्क अलॉय व्हील दो वेरिएंट में उतारा है. सेल्फ ड्रम अलॉय व्हील की कीमत 67,300 रुपए और सेल्फ डिस्क अलॉय व्हील की कीमत 70,800 रुपए है. बाइक में इंजन के साथ कुछ ऐसे बदलाव किए गये है जो इसे पहले से ज्यादा बेहतर बनाते हैं.

इंजन

स्प्लेंडर में हीरो ने 125cc PFI (प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन) इंजन दिया है जोकि XSens टेक्नॉलजी से लैस है. ये इंजन 10.73 bhp का पावर और 10.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये पुराने मॉडल की तुलना में 19 फीसदी तक ज्यादा पावरफुल है. इंजन में हीरो ने i3S टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, ये जरूरत नहीं होने पर इंजन को बंद कर देती है, बाद में क्लच दबाते ही इंजन स्टार्ट हो जाता है. बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. साथ ही इसमें 240mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 130mm का रियर ड्रम ब्रेक CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) दिया है।

बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस

पिछले मॉडल की तुलना में नई सुपर स्प्लेंडर का ग्राउंड क्लिरियंस 30mm बढ़ा दिया गया है. कंफर्टेबल सिटिंग के लिए सीट का साइज भी 45 mm बढ़ाया गया है.

कलर ऑप्शन

नए इंजन के साथ ही बाइक में नए कलर ऑप्शन एड किया गया है. बाइक को ऑल न्यू मेटेलिक नेक्सस ब्लू शेड के अलावा 3 और कलर ऑप्शन कैंडी ब्लेजिंग रेड, ग्लेज ब्लैक और हैवी ग्रे कलर में आती है.

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here