देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी मोटरसाइकिलों व स्कूटरों की कीमत में 3 अक्तूबर से बढ़ोत्तरी करने जा रही है। ये सभी कीमतें एक्सशोरूम के हिसाब से बढ़ेंगी। अगर अभी तक आपने बाइक नहीं खरीदी है तो हीरो की बाइक फिलहाल खरीदना आपके लिए सस्ता रहेगा।हीरो अपनी Motorcycle और Scooter की कीमत में 900 रुपये तक की बढ़ोत्तरी करने का इरादा कर चुकी है।

रुपये में आ रही लगातार गिरावट के चलते कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा है। इसके पहले भी कंपनी ने गाड़ियों की कीमत में लगभग 500 रुपये की बढोत्तरी की थी। मौजूदा समय की बात करें तो बाजार में कंपनी अपने 20 उत्पादों की बिक्री कर रही है। इन उत्पादों में तीन ऑटोमेटिक स्कूटर भी शामिल हैं। कंपनी के पास मौजूदा समय में 38 हजार रुपये से लेकर 1.1 लाख रुपये तक के प्रोडक्ट हैं। भारतीय बाजार में अपनी पैठ और मजबूत करने के लिए कंपनी ने हाल ही में विराट कोहली को अपना ब्रांड अंबेस्डर बनाया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here